TechBeast.In के बारे में
नमस्कार दोस्तों TechBeast.In आपका स्वागत करता है क्या आप भी अपने बैंकिंग समस्याओ से परेशान है और आपके समस्या का कही भी हल नहीं मिल रहा है। तो अब आप चिंता छोड़ दे क्योंकि हमने TechBeast.In की शुरुआत ही इसलिए की है।
ताकि आपके बैंकिंग से जुड़े सभी सवालों का जवाब दे सके, TechBeast.In की शुरुआत हमने 15 सितम्बर 2022 को है TechBeast.In का लक्ष्य है जिन्हे बैंकिंग की और बैंकिंग एप्लीकेशन के ज्यादा समझ नहीं है।
उन्हें आसान भाषा में इस ब्लॉग द्वारा समझाना की कैसे बैंकिंग एप्लीकेशन कैसे इस्तेमाल किया जाता है और फाइनेंस से सम्बंधित सभी ऐप, UPI से सम्बंधित खबर, निवेश इन सभी विषयो के बारे में संछेप में उन्हें समझाना।
जिन्होंने हालही में ऑनलाइन के दुनिया में कदम रखा है वैसे तो आज इंटरनेट पर बैंकिंग से सम्बंधित विषयो पर बात किये जाने वाले कई ब्लॉग है लेकिन TechBeast.In का मुख्य मकसद है डिजिटल बैंकिंग के उन छोटे से छोटे टिप्स ट्रिक्स के बारे में पाठको को बताना जो उन्हें पहली बार ऑनलाइन बैंकिंग इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है।
TechBeast.In पर मिलने वाले विषयो की जानकारी
- बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी
- बैंकिंग एप्लीकेशन कैसे इस्तेमाल करते है
- इंटरनेट बैंकिंग के बारे में
- UPI सुविधा के बारे में
- स्टॉक मार्किट और निवेश के बारे में
- डिजिटल पेमेंट ऐप्स
- UPI ऐप्स
और भी कई अन्य तरह के बैंकिंग से सम्बंधित जानकारियों के बारे में आपसे बात करेंगे, अगर आपको हमसे अपनी समस्या का व्यक्तिगत रूप से जानकारी चाहिए तो हमारे ईमेल पर मेल कर सकते है जल्द से जल्द आपके ईमेल का जवाब दिया जायेगा धन्यवाद।
मेरे बारे में
मेरा नाम संदीप पैकरा है और मैं एक इंजीनियरिंग का छात्र हुआ करता था लेकिन किसी कारण वश मुझे इंजीनियरिंग छोड़ना पड़ा, और उसके 3 सालो बाद मैंने ब्लॉगिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा।
मैं पिछले 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हु और techbeast.in मेरा दूसरे नंबर का ब्लॉग है इससे पहले मैंने infotechindi.com ब्लॉग की शुरुआत की थी जिस पर अभी भी काम चालू है और ब्लॉग लाइव है।
अगर आप तकनीकी से सम्बंधित जानकारी, ऐप टिप्स ट्रिक्स जानकारी पढ़ना पसंद करते है तब हमारे ब्लॉग techbeast.in पर भी एक नज़र डाल सकते हैं मुझे इंजीनियरिंग छोड़ने के बाद टेक्नोलॉजी और बैंकिंग में इंट्रेस्ट आने लगा।
और अब मेरा लक्ष्य है इस ऑनलाइन के दुनिया में अपनी जानकारी अन्य लोगो, पाठको के साथ बिलकुल आसान भाषा में साझा कर सकू।