Friday, December 30, 2022

एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं?

एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं? - हेल्लो दोस्तो हमारे आज के नए लेख में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे ek mobile number se kitne bank account khol sakte hain, अगर एक मोबाइल नंबर से दो, तीन अकाउंट खोल सकते है तो इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे।

जैसा कि आपको मालूम होगा भारत में मौजूद सभी बैंको को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेगुलेट किए जाते है यानी बैंको के ज्यादातर मुख्य नियम और कानून भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ही बनाया जाता है।

जैसे एक व्यक्ति एक ही बैंक में एक से अधिक बैंक अकाउंट खोल सकता है या नहीं और बैंको द्वारा आपके प्रॉब्लम को नहीं सुना जाता है तब भी आप आरबीआई के बनाए गए नियमों द्वारा कंप्लेन दर्ज कर सकते है।

एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं?

भारत का केन्द्रीय बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक ने अभी तक ऐसा कोई भी नियम या कानून नहीं बनाया है कि एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं? या एक व्यक्ति एक से ज्यादा बैंक अकाउंट नहीं खोल सकता है।

एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं

यानी कि आप एक ही मोबाइल नंबर से जितने चाहे उतने बैंक अकाउंट जोड़ सकते है और एक से अधिक बैंक अकाउंट भी खोल सकते है लेकिन एक ही मोबाइल नंबर से ज्यादा अधिक बैंक अकउंट्स लिंक होने पर इसके आपको कुछ फायदे और नुकसान भी हो सकते है।

मै अपनी बात करू तो करंट में मेरे खुद के पास 5 बैंक अकाउंट है और सभी बैंको में एक ही जिओ का नंबर जुड़ा हुआ है और इसके मुझे कुछ फायदे और नुकसान भी लगते है जो हम आगे जानेंगे।

एक मोबाइल नंबर से एक से अधिक बैंक अकाउंट लिंक होने के फायदे और नुकसान

  • एक मोबाइल नंबर से एक से अधिक बैंक अकाउंट जोड़ने का सबसे बड़ा यह फायदा होता है कि आपको सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर मैनेज करना होता है जैसे अगर आप अलग अलग नंबर से बैंक अकाउंट खुलवाते है और ऑनलाइन बैंकिंग, UPI का इस्तेमाल करते है तो हर मोबाइल नंबर को एक्टिव रखना और रिचार्ज कराना होगा।
  • एक ही मोबाइल नंबर पर सभी बैंको की जानकारी पा सकेंगे कब किस अकाउंट में पैसे क्रेडिट या डेबिट हुए।
  • हालाकि अगर आप एक ही मोबाइल नंबर से एक ही बैंक अकाउंट में एक से अधिक अकाउंट खुलवाते है तब आपको ऑनलाइन बैंकिंग में थोड़ी दिक्कत आ सकती है और ओटीपी आने पर आपको यह भी पता करना मुश्किल हो सकता है कि किस बैंक अकाउंट से ओटीपी मैसेज आया है।

एक से अधिक बैंक अकाउंट होने के फायदे

यह तो आप पर निर्भर करता है कि एक से अधिक बैंक अकाउंट खुलवाना आपके लिए फायदेमंद है या नहीं अगर हा तो कैसे।

  • अगर आपके पास बहुत सारे पैसे है और पैसे को सही ढंग से मैनेज नहीं कर पा रहे है तब आपको एक से अधिक बैंक अकाउंट खुलवाना चाहिए जैसे एक एक्टिव बैंक खाता, दूसरा निवेश खाता, और तीसरा बचत खाता इसी तरह आप और भी खाता खुलवा सकते है।
  • एक बात ध्यान रहे अगर आप सभी बैंको में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पाते है तब आपको सभी बैंक अकाउंट 0 रुपए Maintance वाला खुलवाना चाहिए।
  • कभी कभी हमें ऑनलाइन शॉपिंग पर अलग अलग बैंक में डिस्काउंट ऑफर देखने को मिलते है ऐसे में अधिक अकाउंट होना फायदेमंद हो सकता है आप बार बार बैंक्स बदल कर ऑफर का मज़ा ले सकते है।

एक से अधिक अकाउंट होने के नुकसान 

  • एक से अधिक बैंक अकाउंट होने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि अगर आपने 0 बैलेंस वाला खाता नहीं खुलवाया होगा तो कुछ ना कुछ पैसे मेनटेन करने होते है जैसे 1000, 2500 या 10,000 रुपए अलग अलग बैंको के अलग अलग मेनटेन चार्ज होते है।
  • और जब आप इन पैसों का हर महीने बैंक अकाउंट में मेनटेन करके नहीं रखते है तब हर महीने इसके अतिरिक्त चार्ज बैंक द्वारा काट लिए जाते है और एक से ज्यादा बैंक अकाउंट्स को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल होता है।
  • जैसा कि आपको मालूम होगा हर बैंक में एसएमएस चार्ज, एटीएम चार्ज भी देने होते है लेकिन एक से अधिक बैंक अकाउंट होने पर आपके सभी बैंक अकाउंट के एसएमएस चार्ज और एटीएम चार्ज लगेंगे।

इन्हें भी पढ़ें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न - मोबाइल नंबर से कितने बैंक खाते जोड़े जा सकते हैं?

उत्तर - एक मोबाइल नंबर से आप सभी बैंको में खाता खुलवा सकेंगे।

प्रश्न - क्या मैं एक ही नंबर पर दो खाते खोल सकता हूं?

उत्तर - जी हा आप एक ही नंबर पर दो बैंक खाते खोल सकते है।

प्रश्न - एक आदमी कितना बैंक अकाउंट खुलवा सकता है?

उत्तर - एक आदमी एक से अधिक जितने चाहे बैंक अकाउंट खोल सकता है लेकिन अगर एक ही बैंक में एक से अधिक अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपको सेविंग और करंट अलग अलग टाइप के बैंक अकाउंट खुलवाने होंगे।

प्रश्न - एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं?

उत्तर - एक मोबाइल नंबर से आप जितने चाहे उतने बैंक अकाउंट खुलवा सकते है।

निष्कर्ष

आशा करता हू मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते है, ek mobile number se kitne bank account khol sakte hain अगर आपको अभी भी कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जाएगा, मेरा यह लेख आपको पसंद आया तो आगे अपने दोस्तो, रिश्तेदारों के साथ भी साझा करे। इसी तरह की बैंकिंग जानकारी, बैंकिंग टिप्स & ट्रिक्स, डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे आपका धन्यवाद।

Labels: